Exclusive: सूरज की विधवा ममता को यकीन, पति नहीं हो सकता अपराधी

Wednesday, Jul 26, 2017 - 02:47 PM (IST)

शिमला (विकास शर्मा): कोटखाई केस के आरोपी सूरज के अंतिम संस्कार के दौरान उसकी विधवा ममता ने बड़ा दावा किया है। ममता ने कहा कि उसे यकीन है कि सूरज अपराधी नहीं हो सकता। नेपाली मूल के सूरज की विधवा ने संजौली में अंतिम संस्कार के दौरान कहा कि सूरज के हवालात में मर्डर के बाद उसका सब कुछ खत्म हो गया है। अब उस पर सात साल की बेटी और साढ़े तीन साल के बेटे की पूरी जिम्मेदारी है। लेकिन सूरज के जाने के बाद वह कैसे गुजारा करेगी ये उसे पता नहीं है। 


नेपालियों ने ममता की मदद की
मशोबरा के नारी निकेतन में रह रही ममता की मदद के लिए नेपाली समुदाय के लोगों ने कुछ पैसे इक्ट्ठा कर उसे दिए। संजौली में कड़ी सुरक्षा के बीच सूरज का अंतिम संस्कार किया गया। मगर इससे पहले नेपाली लोगों ने उसके शव का संस्कार करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि सूरज का परिवार नेपाल में है और उसका एक भाई गुजरात में है। प्रशासन ने परिवार को कोई सूचना नहीं दी। इसके बाद एसडीएम ने उन्हें समझाया और कहा कि सूरज का शव काफी दिनों से पड़ा है ऐसे में उसका अंतिम संस्कार जरूरी है। एसडीएम के मनाने पर ही नेपाली समुदाय अंतिम संस्कार को तैयार हुआ।