सूरज हत्याकांड: पूर्व SP नेगी को कोर्ट से नहीं मिली राहत, 6 अप्रैल तक टली सुनवाई(video)

Friday, Mar 23, 2018 - 04:34 PM (IST)

शिमला: गुड़िया मर्डर केस से जुड़े पुलिस लॉकअप में हुए कथित आरोपी सूरज हत्याकांड मामले में न्यायिक हिरासत में चल रहे शिमला के पूर्व एसपी डीडब्ल्यू नेगी को कोर्ट से राहत नहीं मिली है। शुक्रवार को कोर्ट में नेगी की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका पर की सुनवाई 6 अप्रैल तक टाल दी है। बताया जाता है कि इससे पहले भी पूर्व एसपी नेगी की सुनवाई 23 मार्च तक के लिए टल गई थी। उल्लेखनीय है कि लॉकअप में सूरज की हत्या मामले में पूर्व एसपी नेगी समेत कुल 8 पुलिस कर्मी न्यायिक हिरासत में चल रहे हैं। 


यह है मामला
गुड़िया केस की जांच के लिए गठित एस.आई.टी. ने पिछले वर्ष 12 जुलाई को 6 लोगों को गिरफ्तार किया। इसी कड़ी में 18 जुलाई की रात कोटखाई थाने की लॉकअप में पकड़े गए एक कथित आरोपी सूरज की मौत हो गई थी। आरोप है कि पुलिस की पिटाई से उसकी मौत हुई। इसी कड़ी में सी.बी.आई. ने बीते वर्ष 29 अगस्त को जैदी और जोशी समेत 8 पुलिस कर्मचारियों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद शिमला जिला के पूर्व एस.पी. डी.डब्ल्यू. नेगी को बीते वर्ष 16 नवम्बर को गिरफ्तार किया गया। सी.बी.आई. जांच में सामने आया है कि लॉकअप मामले में एस.आई.टी. ने झूठा केस बनाया और गिरफ्तार एक आरोपी पर ही सूरज की मौत का ठीकरा फोड़ दिया। जांच एजैंसी सभी आरोपियों के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है।

Punjab Kesari