लाडलों ने मातृभूमि की रक्षा के लिए दिया सर्वोच्च बलिदान, अब परिवार दे रहे प्रतिमा के लिए अंशदान

Thursday, Sep 16, 2021 - 11:16 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): इसे विडंबना ही कहा जाएगा कि जिन परिवारों के लाडलों ने मातृभूमि की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया उन्हीं परिवारों को अपने लाडलों की प्रतिमा स्थापित करने के लिए अंशदान देना पड़ रहा है। मामला पालमपुर से जुड़ा है। यह पालमपुर की वीरभूमि ही है जिसने स्वतंत्रता के पश्चात देश को प्रथम परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ शर्मा के रूप में दिया था। वीरता का क्रम न रुका, न थमा। कारगिल युद्ध के प्रथम शहीद कैप्टन सौरभ कालिया इसी धरती के वीर सपूत हैं तो कारगिल युद्ध में शहीद कैप्टन विक्रम बतरा को उनकी वीरता के लिए मरणोपरांत सर्वोच्च वीरता सम्मान परमवीर चक्र से अलंकृत किया गया।

कारगिल युद्ध के ठीक पश्चात मेजर सुधीर वालिया ने देश विरोधी शक्तियों से लोहा लेते हो अपना सर्वोच्च बलिदान दिया तथा उन्हें देश के शांति काल के सर्वोच्च वीरता पुरस्कार अशोक चक्र से सम्मानित किया गया। इस कड़ी में शहीद राकेश कुमार, शहीद रविकांत, शहीद कर्म चंद कटोच, शहीद संजय कुमार शर्मा सहित अनगिनत नाम अदम्य साहस का पर्याय बनकर इस धरा में उभरे। विदित रहे कि शांता कुमार ने पालमपुर में प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा की खस्ताहाल स्थिति के दृष्टिगत अपनी ओर से 1 लाख रुपए की धनराशि का चैक मंगलवार को ही पालमपुर प्रशासन को भेजा है।

कारगिल युद्ध के नायक रहे हैं शहीद कैप्टन विक्रम बतरा 

कारगिल युद्ध के नायक परमवीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन विक्रम बतरा की प्रतिमा की स्थिति ठीक न होने से आहत परिजनों ने इसे बदलने का आग्रह किया था जिसके पश्चात नई प्रतिमा तैयार करवाने का निर्णय लिया गया। प्रतिमा निर्माण के लिए प्रशासन के आग्रह पर शहीद के परिजनों ने भी एक लाख रुपए की धनराशि दी है। जानकारी के अनुसार नई प्रतिमा बनकर तैयार है तथा इसे शीघ्र ही इस स्थान पर स्थापित किया जाएगा।

सुकमा में शहीद हुए थे संजय कुमार

छत्तीसगढ़ के नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्र सुकमा में नक्सलवादियों से लोहा लेते हुए संजय कुमार ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। संजय कुमार ने 24 अप्रैल 2017 को नक्सलवादियों के विरुद्ध संघर्ष में दुश्मन से जमकर लोहा लिया। संजय कुमार के इस बलिदान को चिर स्मरणीय बनाए रखने के लिए उनके पैतृक गांव में प्रतिमा स्थापित किए जाने की मांग उठी थी। ऐसे में अब इस क्षेत्र के लाहला चौक पर शहीद संजय कुमार की प्रतिमा स्थापित की जाने प्रस्तावित है। इस प्रतिमा के लिए भी शहीद के परिवार की ओर से 1 लाख रुपए की धनराशि प्रशासन को उपलब्ध करवाई गई है।

प्रशासन के आग्रह पर उपलब्ध करवाई धनराशि : जीएल बतरा

शहीद कैप्टन विक्रम बतरा के पिता जीएल बतरा ने कहा कि शहीद की प्रतिमा के लिए प्रशासन को कुछ माह पूर्व 1 लाख रुपए की धनराशि परिवार की ओर से उपलब्ध करवाई गई है। यद्यपि परमवीर चक्र शहीद की प्रतिमा के लिए धन परिजनों से लेना उचित नहीं, यह प्रशासन का काम है परंतु प्रशासन के आग्रह पर यह धनराशि उपलब्ध करवाई गई है।

यदि यह सच है तो इससे बड़ी शर्म की बात और कोई नहीं : शांता कुमार

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा कि इस संदर्भ में किसी ने अवगत करवाया है। यदि यह सच है तो इससे बड़ी शर्म की बात नहीं हो सकती। जिस परिवार ने देश को अपने लाड़ले का सर्वोच्च बलिदान दिया, उस शहीद की प्रतिमा लगाने के लिए उसी परिवार से धन लेना ठीक नहीं है।

मेरे पदभार संभालने से पहले ली गई है धनराशि : एसडीएम

एसडीएम पालमपुर डॉ. अमित गुलेरिया ने कहा कि मेरे पदभार संभालने से पहले शहीद के परिजनों से धनराशि ली गई है। उच्चाधिकारियों से इस बारे में बात की जा रही है। शहीदों के परिवारों को धनराशि लौटा दी जाएगी।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 

Content Writer

Vijay