SC के फैसले का हमीरपुर ने किया स्वागत, दीवाली पर रात 8 से 10 बजे तक चलेंगे पटाखे

Tuesday, Nov 06, 2018 - 03:49 PM (IST)

हमीरपुर(अरविंद): दीवाली पर्व पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हमीरपुर की जनता ने स्वागत किया है। दरअसल कोर्ट ने दीवाली के दौरान पटाखे चलाने के लिए रात 8 से 10 तक का समय निर्धारित कर दिया है। नगर परिषद कउपाध्यक्ष दीप बजाज का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के 8 से 10 बजे तक निर्धारित समय के भीतर ही लोगों को पटाखे जलाने चाहिए। उन्होंने कहा कि दीवाली पर कम से कम पटाखे जलाए, ताकि पर्यावरण को सुरक्षित किया जा सके। 

लोगों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय सराहनीय है। क्योंकि प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि 8 से 10 का समय काफी है। जिसके बीच में लोगों को कोर्ट के फैसले का पालन करना चाहिए। युवाओं का कहना है कि दिनों दिन बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का फैसला सराहनीय है। क्योंकि वातावरण भी स्वच्छ रहेगा। उन्होंने कहा कि पहले ऐसा होता था कि रात भर लोग पटाखे चलाते थे और वातावरण दूषित होता था।


 

kirti