खनियारा में राजनीतिक पार्टियों के समर्थकों में महासंग्राम, 1 घायल

Monday, Nov 13, 2017 - 12:49 AM (IST)

धर्मशाला: थाना धर्मशाला के अंतर्गत खनियारा गांव में राजनीतिक पार्टियों के समर्थकों के बीच मारपीट हुई, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला भर्ती करवाया गया है। यह लड़ाई-झगड़ा करने वाले दोनों गुट राजनीतिक पार्टियों के समर्थक हैं, इसलिए पीड़ित जयकरण सिंह के साथ रविवार देर शाम भाजपा प्रत्याशी किशन कपूर और भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जयकरण सिंह जोकि भाजपा का कार्यकर्ता है उसकी खनियारा के खड़ोता गांव के निवासी गुलाम महीद्दीन मलिक मोहम्मद के साथ रविवार सुबह खनियारा में बहस हुई, जिसके बाद दोपहर को दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ सदर थाना में शिकायत दर्ज करवाई और शाम को दोनों पक्षों के बीच लड़ाई हो गई।

भाइयों के साथ मिलकर पीटा भाजपा कार्यकर्ता
जयकरण ने पुलिस की जांच टीम के समक्ष बयान दर्ज करवाते हुए कहा कि रविवार सुबह जब वह अपनी गाड़ी धो रहा था तो इस दौरान गुलाम महीद्दीन उससे उलझ पड़ा, इसलिए थाने में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत दर्ज करवाने के बाद जैसे ही वह वापस खनियारा पहुंचा तो गुलाम महीद््दीन ने अपने भाइयों के साथ उसके साथ मारपीट की, जिससे उसकी टांग और पीठ में गहरी चोटें आई हैं। सदर थाना प्रभारी सुनील राणा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पीड़ित का मैडीकल करवाया जा रहा है।