अपने नेता की जीत की खुशी में समर्थक ने किया ये ऐलान, जानकर रह जाएंगे हैरान

Monday, Dec 04, 2017 - 01:23 AM (IST)

ऊना: 5 वर्ष बाद होने वाले चुनावों के नतीजों पर हर किसी की नजर होती है। समर्थकों से लेकर पार्टी के कार्यकर्ता अपनी-अपनी जीत के दावे करते हैं। इसी बीच कुछ ऐसे लोग भी होते हंै जो भावनात्मक तौर पर पार्टियों के नेताओं से जुड़ जाते हैं। अपने-अपने नेता की जीत के प्रति आश्वस्त होते हुए बाकायदा शर्तें भी लगाई जाती हैं। कुछ लोग अपना काफी कुछ दांव पर भी लगा देते हैं। ऐसे ही एक मामले में एक क्षेत्र विशेष में अपने नेता की जीत के प्रति आशावान एक समर्थक ने कुछ ऐसा ऐलान कर दिया है जिसे जानकर आपको भी हैरानी होगी। 

भैंस को बेचकर पूरे गांव में बांटेगा बर्फी
उक्त समर्थक ने अपने पंसद के नेता की जीत की खुशी में पूरे गांव में 18 दिसम्बर को बर्फी बांटने का ऐलान कर रखा है। भले ही यह व्यक्ति साधन संपन्न न हो लेकिन वह हर हाल में यह वायदा पूरा करना चाहता है। इसके लिए इस व्यक्ति ने अपनी एक भैंस बेचने का फैसला किया है। नतीजों से पहले ही भैंस को बेचकर वह पैसे एकत्रित करके रखना चाहता है। उसे उम्मीद है कि जीत उसी के पसंद के नेता की होगी, ऐसे में वह सभी का मुंह मीठा करवाएगा।