पार्टी को फिर सत्ता के शिखर पर पहुंचाने की जुगत में कांग्रेस, हमीरपुर में बूथों को मजबूत करने की तैयारी

Saturday, Aug 10, 2019 - 01:28 PM (IST)

हमीरपुर(अरविंदर): लोकसभा चुनावों में करारी हार के बाद कांग्रेस ने नए सिरे से पार्टी को मजबूत करने के लिए कमर कस ली है। जिसके चलते ही गत दिनों नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक फील्ड में जाकर डट गए है। हमीरपुर में पहुंचे नए पर्यवेक्षक संजीव कुठियाला ने ब्लाक हमीरपुर के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने के साथ टिप्स भी दिए है। हमीरपुर में कमजोर हुई कांग्रेस में संजीवनी भरने के लिए पर्यवेक्षक संजीव कुठियाला ने बूथों को मजबूत करने की बात कही है तो साथ ही धारा 370 की आड में प्रदेश सरकार पर भी धारा 118 से छेड़छाड़ करने पर खरी खोटी सुनाई है।

कांग्रेस पर्यवेक्षक संजीव कुठियाला ने कहा कि कार्यक्र्ताओं की फीडबैक से संगठन में काफी कमियां पाई गई है जिन्हें दूर करने के लिए काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में हमीरपुर के 93 बूथों पर जाकर हर कार्यकर्ताओं सें संपर्क साधा जाएगा और कांग्रेस में एकजुटता लाने के लिए काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि धारा 370 और 35 ए कष्मीर का अलग मुददा रहो है लेकिन हिमाचल से धारा 118 हटाना गलत होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेष सरकार हिमाचली जमीनों को बाहरी प्रदेषों के लोगों को बेचने पर तुली है। जिसे कांग्रेस ऐसा कतई नही करने देगा। अगर फिर भी प्रदेश सरकार नहीं मानती है तो कांग्रेस पूरे प्रदेश में मुद्दा बनाकर विरोध करेगी और आगामी विधानसभा सत्र में भी इसका जवाब मांगा जाएगा।

kirti