ध्यान योग की अटकलों के बीच सुपर स्टार रजनीकांत जम्मू रवाना

Sunday, Mar 11, 2018 - 07:45 PM (IST)

पालमपुर: क्षेत्र में ध्यान योग लगाने की अटकलों के बीच दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार रजनीकांत ने जम्मू का रुख किया। शनिवार को रजनीकांत क्षेत्र में पहुंचे थे, ऐसे में अटकलें लगाई जा रही थीं कि रजनीकांत पालमपुर के समीप कंडबाड़ी में रुक कर ध्यान योग लगाएंगे परंतु एक रात बिताने के बाद ही रजनीकांत जम्मू की ओर रवाना हो गए। धार्मिक यात्रा पर निकले रजनीकांत ने शनिवार को विश्व प्रसिद्ध शिव मंदिर बैजनाथ में माथा टेका था, जिसके पश्चात उन्होंने महाकाल मंदिर में भी पूजा-अर्चना की थी। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल भी उनके साथ रहे थे। शनिवार रात्रि रजनीकांत ने बाबा महावतार आश्रम में बिताई और रविवार को सड़क मार्ग से कांगड़ा के लिए रवाना हुए, जहां से वह जम्मू के लिए आगामी धार्मिक यात्रा को पूरी करेंगे। 

रूटीन से अलग तथा आनंदपूर्ण रही धार्मिक यात्रा
रजनीकांत ने अपनी धार्मिक यात्रा को आनंदमयी बताते हुए कहा कि यह रूटीन से अलग तथा आनंदपूर्ण रही। उन्होंने कहा कि वह धार्मिक यात्रा पर हैं, ऐसे में वह राजनीति पर कोई बात नहीं करेंगे। उधर, कंडबाड़ी से कांगड़ा के लिए रवाना होने के दौरान रजनीकांत के प्रशंसक उन तक पहुंच बनाने में सफल रहे। जब उनका वाहन एक पैट्रोल पंप पर पैट्रोल भरवाने के लिए रुका तो इस दौरान उन्होंने अपने प्रशंसकों का हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया, वहीं एक प्रशंसक ने उनके साथ अपने मोबाइल पर सैल्फी भी ली।