परीक्षा अधीक्षक पर गिरी नकल मामले की गाज, शिक्षा विभाग ने की ये कार्रवाई

Thursday, Mar 05, 2020 - 09:34 PM (IST)

चम्बा (ब्यूरो): जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय साहो में तैनात परीक्षा अधीक्षक को ड्यूटी से हटा दिया गया है। स्कूल में नकल का मामला सामने आने पर अधीक्षक पर कार्रवाई की गाज गिरी है। डीसी के आदेशों पर शिक्षा विभाग ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। परीक्षा अधीक्षक को इस परीक्षा केंद्र से हटाकर और अधीक्षक की तैनाती कर दी गई है। बता दें कि बुधवार को जमा-2 कक्षा का अंग्रेजी विषय का पेपर था। डीसी विवेक भाटिया साहो स्कूल में औचक निरीक्षण के लिए पहुंच गए।

इस दौरान उन्होंने जहां एक विद्यार्थी को नकल करते हुए पकड़ा, वहीं परीक्षा के दौरान अव्यवस्था भी पाई। स्कूल में अधिकतर स्थानीय स्टाफ को तैनात किया गया था। इसके चलते डीसी ने शिक्षा विभाग को तुरंत अधीक्षक को हटाने के आदेश जारी कर दिए थे। उच्च शिक्षा उपनिदेशक देवेंद्र पाल ने बताया कि डीसी के आदेशों पर परीक्षा अधीक्षक को ड्यूटी से हटा दिया गया है। उसकी जगह अन्य स्कूल से अधीक्षक की तैनाती यहां की गई है।

Vijay