HPBOSE: चुवाड़ी परीक्षा केंद्र के अधीक्षक-उपाधीक्षक पर एक्शन, परीक्षा में गलत प्रश्नपत्र बांटने पर ड्यूटी से हटाया

punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 10:35 PM (IST)

धर्मशाला (विवेक): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने चम्बा जिला के चुवाड़ी परीक्षा केंद्र के अधीक्षक और उपाधीक्षक को हटा दिया है। ये कार्रवाई 7 मार्च को 10वीं के अंग्रेजी विषय की परीक्षा में 12वीं कक्षा का प्रश्नपत्र आबंटित करने पर की गई है, साथ ही उपनिदेशक उच्च शिक्षा चम्बा को भी शिक्षा बोर्ड ने नए अधीक्षक और उपाधीक्षक की तैनाती के निर्देश जारी कर दिए हैं, ताकि आगामी परीक्षाएं सुचारू रूप से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुवाड़ी परीक्षा केंद्र में करवाई जा सकें। 

गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को चम्बा जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुवाड़ी परीक्षा केंद्र में अधीक्षक ने दसवीं के अंग्रेजी विषय की जगह जमा दो कक्षा के अंग्रेजी विषय का प्रश्नपत्र 30 परीक्षार्थियों में बांट दिया था। गलती का पता चलने पर उन्होंने इन्हें एकत्र कर लिया और दसवीं के प्रश्नपत्र बांटें। इस संबंध में शिक्षा बोर्ड के पास ई-मेल से सायं साढ़े चार बजे शिकायत प्राप्त हुई। बोर्ड अधिकारियों ने पहली बार लॉन्च की गई एग्जाम मित्रा मोबाइल एप के तहत परीक्षा शुरू होते ही वीडियो अपलोड करवाए जाने की सुविधा के तहत डाटाबेस में उपलब्ध वीडियो की जांच की तो शिकायत सही पाई। प्रश्नपत्र की गोपनीयता भंग होने पर शनिवार को होने वाली जमा दो की अंग्रेजी विषय की परीक्षा को स्थगित कर दिया। साथ ही उपसचिव की अध्यक्षता में टीम में बनाकर जांच के लिए चुवाड़ी भेजा। सारी प्रक्रियाओं के बाद अब इस मामले में अधीक्षक और उपाधीक्षक को भी संबंधित परीक्षा केंद्र से हटा दिया गया है।

उधर, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डाॅ. मेजर विशाल शर्मा के मुताबिक चुवाड़ी परीक्षा केंद्र के अधीक्षक और उपाधीक्षक को हटा दिया गया है। साथ ही उपनिदेशक उच्च शिक्षा चंबा को निर्देश कर दिए गए हैं कि वह नए अधीक्षक और उपाधीक्षक की तैनाती करें, ताकि आगामी परीक्षाएं सुचारू रूप से संचालित की जा सकें।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News