तपती धूप में 500KM दौड़े धावक सुनील शर्मा, रंग ला रही 5 जिंदगियां बचाने की मुहिम(Video)

Monday, Jun 10, 2019 - 12:56 PM (IST)

सिरमौर (सतीश): सिरमौर से ताल्लुक रखने वाले अंतरराष्ट्रीय अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा की चैरिटी जन का 7 दिनों बाद रविवार को समापन हुआ। त्रिलोकपुर से शुरू हुई दौड़ पांवटा साहिब, शिलाई, हरिपुरधार, राजगढ़ और सोलन क्रॉस करते हुए नाहन में संपन्न हुई। इस चैरिटी रन के दौरान सुनील शर्मा ने करीब 500 किलोमीटर का सफर तय किया और अनमोल जिंदगियों को बचाने के लिए लोगों से चेरिटी इकट्ठा की। सुनील ने कहा कि इस दौरान लोगों का भरपूर सहयोग मिला और चैरिटी के लिए हर किसी ने हाथ बढ़ाया। उन्होंने उम्मीद जताई कि 5 लोगों के इलाज के लिए जितना पैसा चाहिए उतना जल्द चैरिटी के रूप में इकट्ठा हो जाएगा। 

सुनील की इस चैरिटी रन के दौरान उनके साथ करीब 180 किलोमीटर का सफर दिव्यांग धावक वीरेंद्र सिंह ने भी तय किया। उन्होंने कहा कि वह उन्हें बेहद खुशी हुई कि वह भी इस चैरिटी रन का हिस्सा बने। उन्होंने लोगों से बढ़-चढ़कर सहयोग की अपील की। उन्होंने इस चैरिटी रन के जरिए 5 ऐसे लोगों के इलाज के लिए पैसा जुटा रहे हैं जो गरीबी के कारण इलाज करवाने में असमर्थ है इसमें जो किडनी पेशेंट, दो दिव्यांग भाई और एक अपाहिज बुजुर्ग शामिल हैं। कुल मिलाकर सुनील कि यह पहल काबिले तारीफ है इससे पहले भी सुनील चेरिटी रन का कई जिंदगियां बचा चुके हैं।

Ekta