उफ ये गर्मी! आसमान से बरस रही आग, पारा पहुंचा 45 डिग्री(Video)

Sunday, Jun 02, 2019 - 03:47 PM (IST)

ऊना(अमित) :हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में पिछले कुछ दिनों से मौसम कुछ ऐसा है कि मानों आसमान से आग बरस रही हो। इस भीषण गर्मी का असर ये हो रहा है कि लोगों ने 10 बजे के बाद घरों से निकलना करीब बंद कर दिया है, बेहद जरूरी काम होने पर ही लोग घर की चौखट लांघ रहे हैं। सड़कें वीरान पड़ने लगी हैं, सिर्फ रूट की बसें या इक्का दुक्का वाहन ही सड़कों पर नजर आ रहे हैं। भयंकर गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए है और फिलहाल गर्मी से निजात मिलने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है।

हालत ऐसी है कि सूर्यदेव सुबह-सवेरे ही आग बरसना आरंभ कर रहा हैं। यही क्रम शाम ढलने तक जारी रहता है। इस गर्मी से हर वर्ग हर तवका त्राही-त्राही कर रहा है। हालत ऐसी है कि 45 डिग्री के आस पास हिचकोले खाते पारे के कारण बच्चों की सेहत पर भी खासा असर पड़ना शुरू हो गया है। गर्मी में अक्सर होने वाले रोग लोगों को अपनी चपेट में लेने लगे हैं। भयंकर गर्मी और तेज धूप के चलते बच्चों में डिहाइड्रेशन की समस्या बढ़ती जा रही है। वहीं बच्चे उल्टी-दस्त और बुखार जैसे रोगों की चपेट में आ रहे हैं। वहीँ चिकित्सक बच्चों को अधिक से अधिक पानी के सेवन और पानी को उबालकर पीने की सलाह दे रहे है।

kirti