खूंटा गाड़ और बैल पूजन के साथ हुआ ग्रीष्मोत्सव घुमारवीं का आगाज

Wednesday, Apr 05, 2017 - 10:49 PM (IST)

घुमारवीं: घुमारवीं स्थित सीर खड्ड के किनारे ऐतिहासिक मेला मैदान में 5 दिवसीय जिला स्तरीय ग्रीष्मोत्सव घुमारवीं का बुधवार को बतौर मुख्यतिथि पधारे मुख्य संसदीय सचिव (कृषि) रोहित ठाकुर ने खूंटा गाड़ कर और बैल पूजन कर मेले का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विधायक एवं मुख्य संसदीय सचिव (वन) राजेश धर्माणी ने की। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने कहा कि मेले व उत्सव हमारी प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर हैं, जिन्हें संजोए रखना हम सबका कत्र्तव्य है। 

मेला आयोजकों को दिए  21000 रुपए
उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को 21000 रुपए की राशि देने की घोषणा भी की। मुख्य संसदीय सचिव ने मुख्यातिथि का शॉल, टोपी व स्मृतिचिह्न भेंट कर अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के उपरांत घुमारवीं ग्रीष्मोत्सव को जिला स्तरीय दर्जा प्रदान किया गया है। वहीं नगर परिषद एवं मेला समिति की अध्यक्ष गीता महाजन ने भी 5 दिन तक चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों जानकारी दी।