BBN में पारा 40 पार, बस सुविधा न होने से 2 कि.मी. पैदल ही चलकर College पहुंच रहे विद्यार्थी

Thursday, Jun 13, 2019 - 09:37 AM (IST)

नालागढ़ : उपमंडल के रामशहर कालेज को कोई बस सुविधा न होने से विद्यार्थियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में बी.बी.एन. में पारा 40 के पार पहुंच गया है। बच्चों को इस तपती धूप में पैदल ही शिक्षा ग्रहण करने के लिए कालेज जाना पड़ रहा है। पंचायत प्रतिनिधि कई बार आर.एम. नालागढ़ से बस लगाने की मांग कर चुके हैं लेकिन अभी तक उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं किया जा रहा है। रामशहर क्षेत्र के 2 कि.मी. दूर कालेज खोलने की घोषणा की थी। उसके बाद भवन न होने की वजह से रामशहर सीनियर सैकेंडरी स्कूल के भवन में ही कालेज की कक्षाएं शुरू की गईं और बच्चों को छोडऩे के लिए 2 बसें सुबह के समय और एक बस दोपहर को छुट्टी के समय लगाई गई थी। बाद में सरकार बदलते ही कालेज के लिए बसें बंद कर दी गईं।

एस.एम.सी. प्रधान नरेश कुमार, रामशहर के प्रधान वीरेंद्र शर्मा, उपप्रधान बाबू राम, धर्माणा के प्रधान राम चंद व जगनी के प्रधान कमल चंद ने बताया कि स्कूल के साथ कालेज खुलने से क्षेत्र की 15 पंचायतों के करीब 1,000 बच्चे शिक्षा ग्रहण करने के लिए 2 कि.मी. पैदल ही पहुंच रहे हैं। विभाग बच्चों को कालेज छोडऩे व ले जाने के लिए बस सुविधा मुहैया करवाने में असमर्थ साबित हो रहा है। पंचायत प्रतिनिधियों ने मांग की है कि अगर जल्द उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे धरने पर बैठने के लिए मजबूर होंगे। !
 

kirti