Himachal: सुक्खू सरकार इन 2 जिलों में लगाएगी सोलर पावर के 7 प्रोजैक्ट

punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2024 - 04:05 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार आने वाले दिनों में सोलर पावर के 7 प्रोजैक्ट लगाएगी। एक साथ इन परियोजनाओं को लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बता दें कि सरकार की निर्माण एजेंसी पावर कार्पोरेशन के माध्यम से ये परियोजनाएं लगाई जाएंगी।

इनमें कुल 72 मैगावाट बिजली का उत्पादन होगा। सूत्रों के अनुसार हिमाचल प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड को सोलर की 7 परियोजनाएं मिली हैं। इन 7 नई परियोजनाओं को भी रिकॉर्ड समय में यानी 6 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए टैंडर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। टैंडर की प्रक्रिया अगले महीने तक पूरी हो जाएगी। इसके लिए पावर कार्पोरेशन के पास बजट की भी दिक्कत नहीं है। उसके लिए आने वाले समय में यह प्रोजैक्ट फायदेमंद साबित होने वाले हैं।

यहां लगेंगे पावर प्रोजैक्ट

जिन 7 जगहों पर प्रदेश में पावर कार्पोरेशन के सोलर प्रोजैक्ट लगने जा रहे हैं, उनमें जिला ऊना और सोलन का नालागढ़ शामिल हैं। ऊना के गोंदपुर बुल्ला में एक सोलर पावर प्रोजैक्ट 12 मैगावाट क्षमता का लगाने की तैयारी है। इसी तरह से लमलेहरी उपरली में 11 मैगावाट क्षमता का दूसरा प्रोजैक्ट लगेगा। तीसरा प्रोजैक्ट टिहरा खास में लगाया जाना है, जोकि 6 मैगावाट क्षमता का होगा।

दूसरी तरफ नालागढ़ के दभोटा में 9 मैगावाट की क्षमता की सोलर परियोजना स्थापित की जाएगी। नालागढ़ के बड़ा बसोट में भी 8 मैगावाट क्षमता की परियोजना स्थापित होनी है। नालागढ़ के ही माजरा व दभोटा में 13 मैगावाट की परियोजना संयुक्त रूप से स्थापित होगी। नालागढ़ के ही सनेड़ में भी एक 13 मैगावाट क्षमता की परियोजना संभावित है। इस तरह से इन दोनों मैदानी इलाकों में प्रोजैक्ट लगेंगे।

 

हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News