सुखराम गए लेकिन सुरेश चंदेल को नहीं खोना चाहते धूमल (Watch Video)

Thursday, Mar 28, 2019 - 03:27 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): हिमाचल की राजनीति में हो रही उथल-पुथल पर पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने चुनावी मौसम की बात करार दी है और कहा कि बहुत से प्रदेशों में एक-दूसरे की पार्टी में जा रहे है। वहीं धूमल ने मंडी में सुखराम के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने कहा कि पार्टी में उचित सम्मान नहीं मिला। उन्होंने कहा कि पार्टी ने हर व्यक्ति को पद व सम्मान दिया है। बिलासपुर से सुरेश चंदेल के कांग्रेस में जाने की चर्चा पर धूमल ने कहा कि पार्टी का प्रयास है सब की संतुष्ष्टि हो और दोबारा से प्रदेश की चारों सीटें बीजेपी की झोली में जाए।

धूमल ने कहा कि बीजेपी में सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान होता है लेकिन पद सीमित होने के चलते हर किसी को नहीं दिए जाते हैं। धूमल ने कहा कि रूष्ट नेताओं की सतुंष्टि के लिए बीजेपी प्रयास करेगी। वहीं कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल ने सुखराम और उनके पोते आश्रय शर्मा के कांग्रेस में आने पर खुशी जाहिर की और कहा कि दो नेताओं के कांग्रेस में आने से कांग्रेस को लाभ मिलेगा और कांग्रेस पार्टी आगे बढेगी। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं को कांग्रेस में शामिल करने का पार्टी आलाकमान का निर्णय स्वागत योग्य है।








 

Ekta