सुखराम बोले-कांग्रेस फिर बना सकती है सरकार लेकिन कुछ बदलाव जरूरी

Friday, Jul 28, 2017 - 12:52 AM (IST)

मंडी: पूर्व केंद्रीय संचार राज्य मंत्री पंडित सुखराम ने कहा कि प्रदेश में एक बार फि र से कांग्रेस की सरकार बनेगी लेकिन सरकार बनाने के लिए हालात के अनुसार कुछ परिवर्तन करना ही होगा। यह बात उन्होंने अपने 91वां जन्मदिन मनाने के बाद पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी फि र से सरकार बना सकती है लेकिन सरकार बनाने के लिए कुछ परिवर्तन जरूरी है। उन्होंने कहा कि चुनावों में उनकी क्या भूमिका रहेगी, इसके बारे में वह तब तय करेंगे जब वह चुनौतियों से पार पा लेंगे। उन्होंने कहा कि अभी उन्हें कुछ चुनौतियों से जूझना पड़ रहा है और उसके बाद वह तय करेंगे कि उनकी भूमिका क्या रहेगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार से सबको, विशेष कर युवाओं को बड़ी आशाएं थीं लेकिन हिमाचल की उम्मीदों पर प्रधानमंत्री खरा नहीं उतरे हैं। हिमाचल के युवाओं की उम्मीद पूरी नहीं हुई है। 

ऐसे वक्त में आया सुखराम का बयान
बता दें कि हिमाचल प्रदेश की राजनीति में चाणक्य कहे जाने वाले पूर्व केंद्रीय का बयान ऐसे वक्त में आया है जब संगठन और सरकार में ठनी हुई है। मुख्यमंत्री पार्टी प्रदेशाध्यक्ष के खिलाफ आग उगल रहे हैं और बदले में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष भी ऐसे बयान दे रहे हैं, जिससे स्पष्ट है कि सरकार और संगठन में छत्तीस का आंकड़ा चल रहा है, ऐसे में पूर्व केंद्रीय का बयान काफी कुछ बदलाव के संकेत दे गया है। हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ नहीं बोला लेकिन इशारों में वह ऐसी बात कह गए कि संगठन को विश्वास में लिए बगैर नैय्या पार नहीं लग सकती।