''पौत्र मोह में जनता को गुमराह कर रहे सुखराम''

Sunday, Sep 23, 2018 - 09:12 AM (IST)

मंडी: पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम ने अपने पुत्र अनिल शर्मा को विधानसभा चुनाव में विजयी बनाकर अब मंडी लोकसभा क्षेत्र से 2019 के लिए सांसद के रूप में अपने पौत्र आश्रय शर्मा को राइट च्वाइस करार देते हुए भाजपा हाईकमान के समक्ष जो दावा ठोक दिया है वह इमोशनल ब्लैकमेलिंग का है। हिमाचल बचाओ संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष लक्ष्मेंद्र सिंह गुलेरिया ने कहा कि कई दशक तक चुनाव जीतकर पंडित सुखराम की राजनीति का चाणक्य बनकर सत्ता हथियाने और दावपेंच को वोट बैंक के रूप में समीकरण बनाने की आदत इतनी उम्र होने के बावजूद नहीं छूटी है। 

उन्होंने कहा कि बार-बार आखिरी इच्छा का रोना रोकर सुखराम मंडी की जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने पंडित सुखराम के पुत्र व पौत्र के राजनीतिक नेतृत्व क्षमता पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि कब तक पिता के सहारे राजनीति को आगे बढ़ने की सीढ़ी बनाते रहोगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सड़कें, पेयजल स्कीमें अधर में लटकी हैं और स्वास्थ्य सुविधाएं दम तोड़ रही हैं तथा प्रशासनिक पकड़ ढीली होने की वजह से काम नहीं हो पा रहे हैं और बेरोजगारी चर्म पर है। इन पर ध्यान देने के बजाय पं. सुखराम केवल पौत्र मोह में बयान देकर जनता को गुमराह कर रहे हैं।

Ekta