नलवाड़ मेले में जलेब के साथ सुकेत कुमार और सुकेत केसरी कुश्ती शुरू

punjabkesari.in Sunday, Mar 27, 2022 - 11:43 PM (IST)

सुंदरनगर (ब्यूरो): राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले के छठे दिन सुकेत कुमार और सुकेत केसरी के लिए राज्य स्तरीय कुश्ती का आगाज जलेब निकाल कर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने किया। पहले दिन अंडर-19 में बटवाड़ा के भारज भूषण ने खिलड़ा के सिद्धार्थ, साई के आदित्य चौधरी ने ध्वाल के अंकुश, ध्वाल के धीरज कौशल ने ध्वाल के विशाल तथा रिवालसर के योगराज ने डोलधार के रमेश को हराकर सैमीफाइनल में प्रवेश किया। कुश्ती उपसमिति के अध्यक्ष एवं तहसीलदार जगदीश शर्मा ने बताया कि समापन के अवसर पर जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।

गत वर्ष 2019 में साढ़े 6 लाख से अधिक खर्च हुआ है, जिसके चलते इस बार 8 लाख रुपए की राशि की मांग की गई है। मंडी कुमार खिताब इस बार 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के जिला मंडी के ही पहलवानों के लिए होगा और इसका नाम सुकेत कुमार रहेगा। मंडी कुमार के फाइनल विजेता को 31 हजार, उपविजेता को 25 हजार और तीसरा स्थान पाने वाले को 11 हजार ईनाम भेंट किया जाएगा जबकि सुकेत केसरी के विजेता पहलवान को 41 हजार और उपविजेता को 31 हजार तथा तीसरे स्थान पर आए पहलवान को 15 हजार का ईनाम प्रदान किया जाएगा।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News