देव मेले में सुकेत कारदारों की सामूहिक नाटी रहेगी आकर्षण

Sunday, Feb 11, 2018 - 12:26 PM (IST)

सुंदरनगर: सुंदरनगर में सुकेत सर्व देवता कमेटी (कारदार संघ) ने एक बैठक का आयोजन किया, जिसमें निर्णय लिया कि सुकेत देवता मेले में इस बार सुकेत कारदारों की सामूहिक नाटी का आयोजन किया जाएगा। कमेटी के प्रधान अभिषेक सोनी ने कहा कि नाटी के साथ बजंतरी प्रतियोगिता को 2 भागों में बांटने का निर्णय लिया है। एक भाग में बजंतरी नाटी और दूसरे भाग में वेल का आयोजन किया जाएगा। 


इस समारोह का आयोजन सुंदरनगर विधायक राकेश जम्वाल के नेतृत्व में किया जाएगा। बता दें कि विधायक राकेश जम्वाल के देवता मेले में नयापन लाने के आह्वान पर यह निर्णय किया गया है। संघ ने कहा कि कारदार नाटी सुकेत देवता मेले का मुख्य आकर्षण रहेगा। वहीं सुकेत देवता कमेटी देवताओं से जुड़े हर देवलू की प्रतिभा सामाजिक पटल पर रखना चाहती है, जिसके अनुरूप बजंतरियों के लिए बजंतरी प्रतियोगिता करवाई जाती है, वहीं इस वर्ष से कारदारों के लिए देव कारदार नाटी का आयोजन विशाल स्तर पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देव समाज के लोगों में अद्भुत कला है जिसे मंच मिलना चाहिए, ताकि देव संस्कृति को सहेजा जा सके।