कुश्ती प्रतियोगिता में अभिषेक राणा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की

punjabkesari.in Monday, Apr 17, 2023 - 06:24 PM (IST)

सुजानपुर: प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया के चेयरमैन अभिषेक राणा ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत खयाह लौहखरीयां में कुश्ती (छिंज) प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में ग्रामीण खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला तथा युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि वे मेलों की संस्कृति को संजौए रखें तथा इनसे प्रेरणा लेकर आधुनिक युग में बेहतर नागरिक बने। उन्होंने स्थानीय युवाओं को विभिन्न प्रदेशों से आए पहलवानों से प्रेरणा लेने पर बल दिया ताकि वे भौतिक विकास के अलावा शारीरिक व्यक्तित्व पर ध्यान केन्द्रित कर सकें। उन्होंने मेला कमेटी को अपनी तरफ से 15 हजार की नकद राशि भी प्रदान की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep