सरहदों में नहीं बांधती समाजसेवा, राणा दे रहे सीख

Tuesday, Apr 07, 2020 - 04:44 PM (IST)

सुजानपुर: विधानसभा क्षेत्र सुजानपुर में विधायक राजेंद्र राणा की सर्वकल्याणकारी संस्था व कांग्रेस कार्यकर्ता जरूरतमंदों की मदद में हर पल तैयार बैठे हैं तो स्वयं राजेंद्र राणा पंजाब व चंडीगढ़ में फंसे हिमाचलियों के हर संभव मदद के लिए तारणहार बने हुए हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा उन्हें बाहर रह रहे विद्याॢथयों व निजी सैक्टर में काम करने वालों की देखभाल व मदद का जिम्मा सौंपने के बाद रोजाना दर्जनों फोन उन्हें आ रहे हैं। इस दौरान प्रदेश के किसी भी जिले का रहना वाला व्यक्ति हो, विधायक राजेंद्र राणा उनकी समस्याएं पंजाब सरकार के समक्ष रखकर तुरंत समाधान करवा रहे हैं। सोमवार को ही रोपड़ से हमीरपुर निवासी एक युवक मनोज की फोनकॉल आने पर विधायक राजेंद्र राणा ने पंजाब सरकार से बात की और 2 घंटे के बीच उन्हें स्थानीय तहसीलदार ने राशन सामग्री उपलब्ध करवाई। हमीरपुर के खैरी निवासी मनोज कुमार ने बताया कि वह व हिमाचल के विभिन्न जिलों व अन्य राज्यों से 10 युवक मोहाली की एक कंपनी में काम करते हैं लेकिन इन दिनों उनके पास राशन की कमी हो गई थी जिस पर उनके एक दोस्त ने उन्हे राजेंद्र राणा का मोबाइल नंबर दिया। वह व उनके साथी उस समय हैरान रह गए, जब 2 घंटे के भीतर उन्हें राशन सामग्री स्थानीय प्रशासन ने मुहैया करवाई। उन्होंने बताया कि उनके साथ सिरमौर से सौरव, राकेश कुमार व पिंकू, मंडी से दुनी चंद व खजान सिंह, जे एंड के से ललित सिंह, हमीरपुर के समीरपुर क्षेत्र से विशाल धीमान, कांगड़ा से शुभम व बिहार से मंटू कुमार एक ही बिल्डिंग में रहते हैं तथा अब 14 अप्रैल तक राशन सामग्री से काम चल जाएगा।

उधर, विधायक राजेंद्र राणा का कहना है कि पंजाब व चंडीगढ़ में रह रहे हिमाचल के लोगों के रोजाना दर्जनों फोन कॉल्स आ रही हैं तथा उनका नाम व पता लेकर उनकी समस्या सुलझाने का पूरा प्रयास कर रहा है। पंजाब सरकार व प्रशासन पूरा सहयोग कर रहा है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही सुजानपुर विस क्षेत्र की जनता की समस्याओं का भी निदान किया जा रहा है तथा क्षेत्र की जनता व कार्यकर्ताओं से लगातार संपर्क में हैं तथा जरूरतमंदों तक तुरंत मदद पहुंचाई जा रही है। इस संकट की घड़ी में लोग बड़ी उम्मीद से उनसे संपर्क साध रहे हैं तथा वह खुद को खुशनसीब समझ रहे हैं कि वह मानवता के काम आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह इन दिनों महसूस कर रहे हैं कि देश के लोग भारी तनाव से गुजर रहे हैं लेकिन विविधाताओं से भरे देश की जनता ने इस घड़ी में जिस एकजुटता का परिचय दिया है, उससे यकीन है कि हम सब मिलकर जल्द ही कोरोना से जंग जीत जाएंगे।

Kuldeep