घर जाने को नहीं बचे किराए के पैसे, बारिश-कोरोना वायरस ने धो डाले अरमान: राणा

Thursday, Mar 19, 2020 - 03:26 PM (IST)

सुजानपुर: कोरोना वायरस से बचने के लिए जिला में लगी धारा 144 के बाद राष्ट्र स्तरीय होली महोत्सव को बंद करने से सुजानपुर चौगान में प्रदेश के विभिन्न जिलों व अन्य राज्यों से आए व्यापारियों ने सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा से उनके निवास स्थान पर मुलाकात कर अपना दुखड़ा सुनाया। उन्होंने बताया कि पहले 4 दिन बारिश से दुकानदारी खराब हुई और अव कोरोना वायरस ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया है। उन्होंने बताया कि पिछले साल दिसम्बर माह में कोरोना वायरस के मामले शुरू हुए थे तो एहतियात के तौर पर प्रशासन व सरकार के पास समय था कि मेलों के आयोजन पहले ही बंद कर देते।अब प्लाटों के लिए उनसे लिए हजारों रूपए तो डूबे ही, घर वापसी को किराये के लिए जुटाना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि मेले के शुभारंभ पर केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर आए थे तो अब मेले को बंद करने के मौके पर आकर उनकी पीड़ा समझते तथा कोई समाधान निकालते।

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन हर साल प्लाॅट की बोली के पैसों के अलावा हरेक दुकानदार से 1 हजार रूपए अलग से फालतू लेते हैं लेकिन उसकी रसीद नहीं दी जाती।उन्होंने विधायक राजेंद्र राणा पर विश्वास जताते हुए कहा कि अब वो ही उनकी समस्या का निवारण करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि वे समझते हैं कि कोरोना वायरस के मद्देनजर प्रशासन ने जनता के स्वास्थ्य के मद्देनजर बेहतर कदम उठाया है लेकिन अब उनकी चौपट हुई दुकानदारी को देखते हुए उन्हें अगले साल वही प्लाॅट देकर पैसों में भी भारी छूट दें ताकि उनका घाटा कुछ कम हो। इस अवसर पर विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि मेले से होने वाली कमाई से ही मेले में व्यवस्थाएं, सांस्कृतिक संध्याएं व अन्य गतिविधियां चलाई जाती है। ऐसे में प्रशासन उनके पैसे तो वापस नहीं दे सकता लेकिन अगले वर्ष इस बार घाटा उठाने वाले व्यापारियों को ही प्लाॅट आवंटन में प्राथमिकता देकर पैसों में भी छूट देने का मामला सरकार व प्रशासन के समक्ष रखा जाएगा। उन्होंने मौके पर ही एसडीएम सुजानपुर से दूरभाष पर बात कर उन्हें व्यापारियों की समस्या से अवगत करवाते हुए उनका निराकरण करने के निर्देश भी दिए।

kirti