सुजानपुर होली मेले में पहुंचे व्यापारियों को कम्पनशेट करे प्रशासन : राणा

Tuesday, Mar 17, 2020 - 05:37 PM (IST)

सुजानपुर:सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने कहा है कि सुजानपुर में 7 मार्च को शुरू हुए राष्ट्रीय स्तर होली मेले को लगातार हुई बरसात व अब कोरोना महामारी की रोकथाम के प्रयासों में पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। जिस कारण से होली मेले में देश व प्रदेश से पहुंचे सैकड़ों दुकानदारों व बड़ी कंपनियों को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। इसके अतिरिक्त स्थानीय दुकानदार जो साल भर से इस मेले का इंतजार करते हैं उनको भी इन दोनों आपदाओं के कारण भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। उन्होंने जिला प्रशासन व मेला प्रशासन से आग्रह किया है कि दुकानदारों के नुकसान को देखते हुए जिला प्रशासन किसी ने किसी तरीके से व्यापारी वर्ग को कम्पनशेट करने की योजना पर विचार करे जिसमें कोरोना जैसी महामारी के शांत होने व मौसम के खुलने पर सुजानपुर में किसी दुसरे मेले का आयोजन हो सकता है या रैडक्रॉस के माध्यम से भी फिर से एक और मेला स्थिति सुधारने पर लगवाया जा सकता है।

अगर प्रशासन ऐसा करता है तो इस मेले में उन सब व्यापारियों को कम्पनशेट किया जा सकता है जिन्होंने इस मेले में काफी मंहगे दामों पर स्टॉल, डोम व अन्य प्लॉट अपनी दुकानदारी के लिए खरीदे थे। उधर व्यापारियों से अपील करते हुए राणा ने कहा है कि आपदाओं पर किसी का वश नहीं है लेकिन इसके बावजूद दुकानदार वर्ग को किस तरह से राहत दी जाए इस पर वह जिला प्रशासन के साथ स्थिति में सुधार आने पर बैठक करके अपने सुझाव भी देंगे व दुकानदारों के नुकसान की किस तरह से भरपाई हो सकती है इस पर जिला प्रशासन के महत्वपूर्ण सुझाव लेकर मसले का हल निकालने का प्रयास करेंगे।

 

kirti