सरकार के यू टर्न ने प्रधानमंत्री की खोली पोल : राणा

Saturday, Mar 09, 2019 - 07:49 PM (IST)

सुजानपुर (अश्विनी): भाजपा में 75 प्लस फार्मूले पर मोदी सरकार के यू टर्न ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पोल खोलकर रख दी है। भाजपा केंद्रीय हाईकमान द्वारा यह घोषणा करना कि भाजपा 75 वर्ष की आयु पार कर चुके जिताऊ उम्मीदवारों को भी टिकट देगी, उससे मोदी सरकार के दोगली एवं दलगत राजनीति का पर्दाफाश हुआ है। उक्त बात सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेंद्र राणा ने पै्रस बयान में कही। विधायक ने कहा कि जब 2014 में लोकसभा चुनाव थे और मोदी को पता था कि उनकी राह में भाजपा के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी व अन्य नेता रोड़ा बन सकते हैं तो उन्होंने उस समय 75 वर्ष की आयु पूरी कर चुके नेताओं को साइड लाइन करते हुए यह घोषणा की कि भाजपा में इस उम्र की दहलीज को पार करने वाले अब नहीं चलेंगे क्योंकि भारत युवाओं का देश है और इसी पर कार्य करते हुए मोदी ने केंद्रीय सिंहासन पर कब्जा कर लिया।

मोदी सरकार को सत्ता खोने का डर : राणा

 विधायक ने कहा कि अब जब पुन: 2019 के लोकसभा चुनाव सिर के ऊपर हैं और मोदी सरकार को सत्ता खोने का डर है तो अब उन्होंने यह फतवा जारी कर दिया कि अब मोदी सरकार 75 पार कर चुके जिताऊ उम्मीदवारों को टिकट देगी। विधायक ने चुटकी लेते हुए कहा कि जिस पार्टी में बड़े बुजुर्ग नेताओं को इस तरह अपना मतलब साधने के लिए इस्तेमाल किया जाता हो, उस पार्टी में केवल झूठ बोलने की ही राजनीति चलती है, जिसका जीता जागता उदाहरण मोदी ने दिया है।  

Kuldeep