ऐसे लग रहा सरकारी जेब को चूना

Saturday, Aug 26, 2017 - 06:15 PM (IST)

सुजानपुर: सुजानपुर विकास खंड हमीरपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत देई दा नौण में 57 बैग सरकारी सीमैंट खराब होने पर विभागीय प्रशासन के खिलाफ  सवालिया निशान लग गया है। पंचायत के वार्ड नम्बर-1 चलोखर में अशोक के घर से कश्मीरी देवी के घर तक बनने वाले रास्ते व डंगे के लिए 22 जून को सरकारी सीमैंट आया था। इसे एक शटर वाले गोदाम में रखा गया। न तो रास्ते का काम शुरू हो पाया और न ही सीमैंट को सुरक्षित रखा गया। लिहाजा विभागीय कर्मचारियों द्वारा उक्त निर्माण कार्य पर प्रयोग किए जा रहे सरकारी सीमैंट के 57 बैग यहां गोदाम में रखे ही पत्थर बन चुके हैं, ऐसे में स्थानीय ग्रामीणों ने विभागीय प्रशासन की कार्यप्रणाली के खिलाफ  भी कई तरह के सवाल खड़े करना शुरू कर दिए हैं। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत प्रधान और निर्माण कमेटी की लापरवाही से सरकारी सीमैंट खराब हुआ है। अश्विनी ने आरोप लगाया है कि बरसात की वजह से सीमैंट को संभाल कर नहीं रखा गया, जिससे यह खराब हुआ। 

 ग्रामीणों ने की विभागीय प्रशासन से मांग 
स्थानीय ग्रामीणों ने विभागीय प्रशासन से मांग की है कि जल्द रास्ते का काम शुरू करवाया जाए और 57 बैग सीमैंट खराब होने की जांच करवाई जाए। कार्यालय अधीक्षक जीत राम के अनुसार इस मामले के बारे में कनिष्ठ अभियंता को जानकारी दी जाएगी। इसके बारे में जे.ई. विनोद कुमार ने बताया कि टैक्नीकल सहायक को मौके पर भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर अगली कार्रवाई की जाएगी। यहां गोदाम में जुलाई मास में सरकारी सीमैंट आया था। अचानक बारिश होने से रास्ते का काम शुरू नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि सीमैंट खराब नहीं हुआ है। काम के लिए कमेटी का गठन किया गया था उस कमेटी को समय पर काम शुरू करना चाहिए था।