डीडीयू शिमला में महिला द्वारा की गई आत्म हत्या के कारणों की होगी जांचः डॉ. सहजल

Wednesday, Sep 23, 2020 - 11:51 AM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर) : शिमला के डीडीयू अस्पताल में एक महिला द्वारा फंदा लगाकर की आत्महत्या के मामले की जांच करवाई जाएगी कि उसने किन कारणों के ऐसा किया है। जांच के बाद नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी। परिधि गृह बिलासपुर में आयोजित प्रेसवार्ता में प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सहजल ने कहा कि महिला के आत्महत्या मामले बारे उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। डॉ. सहजल ने कहा कि प्रदेश में कोविड केयर सैंटरों को पूरी तरह बंद नहीं किया जा रहा है।

प्रदेश में कोविड केयर सैंटरों में उन्हीं लोगों को रखा जाएगा जिनके पास होम आइसोलेशन में रहने के लिए पर्याप्त सुविधा नहीं होगी। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों व इससे हो रही मृत्यु पर कहा कि प्रदेश में कोरोना से केवल दो वजहों से ही मृत्यु हो रही है। उन्होंने बताया कि कोरोना से केवल उन्हीं लोगों की मृत्यु हो रही है जोकि पहले से ही किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं। उन्होंने कहा कि दूसरा कारण लोगों द्वारा समय पर इसके लक्षण पाए जाने के बावजूद समय पर टेस्ट नहीं करवाना है। समय पर टेस्ट नहीं कराने के कारण वायरस तब तक काफी नुकसान कर चुका होता है। उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए प्रदेश सरकार ने पूरी तैयारियां कर रखी हैं तथा प्रदेश के अस्पतालों में 610 वैंटीलीटर की व्यवस्था की गई है जबकि 20 वैंटीलीटर निजी अस्पतालों के पास हैं।
 

prashant sharma