पुलिस के पास डाक से पहुंचा Suicide Note, जानिए क्या है मामला

Wednesday, Aug 23, 2017 - 01:52 AM (IST)

ऊना: जिला मुख्यालय के समीपवर्ती एक गांव में जहरीले पदार्थ से हुई व्यक्ति की मौत मामले में अब डाक के माध्यम से मृतक का कथित सुसाइड नोट सामने आया है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने उक्त सुसाइड नोट को मृतक द्वारा लिखित बताते हुए इस पर जांच की मांग उठाई है। इस संबंध में मीडिया सहित पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी और थाना सदर ऊना को भी सुसाइड नोट सहित एक शिकायत पत्र भेजा गया है जिसमें इस मौत मामले की जांच में उक्त सुसाइड नोट को शामिल करने की मांग उठाई है। पुलिस थाना सदर में उक्त पत्र मिलने के बाद सुसाइड नोट को जांच के दायरे में शामिल कर लिया है और इस नोट की प्रमाणिकता की जांच शुरू कर दी है। आने वाले समय में इस मामले में कई खुलासे हो सकते हैं।

महिला और एक पुरुष पर मौत का आरोप
 डाक के माध्यम से भेजे इस सुसाइड नोट में एक महिला और एक पुरुष पर मौत का आरोप लगाया गया है। कुछ आपत्तिजनक विषयों का उल्लेख भी उक्त कथित सुसाइड नोट में किया गया है। कथित सुसाइड नोट की कॉपी के साथ भेजे अन्य पत्र में कहा गया है कि संजीव कुमार ने आत्महत्या का प्रयास किया और पी.जी.आई. चंडीगढ़ में उसको मृत घोषित कर दिया गया। बता दें कि पुलिस ने इस मामले में धारा 174 के तहत कार्रवाई की थी लेकिन अब डाक के माध्यम से सामने आए सुसाइड नोट से जांच को दोबारा शुरू कर दिया है। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है कि उक्त सुसाइड नोट सही है या फर्जी। पुलिस इसकी जांच हैंडराइटिंग एक्सपर्ट से भी करवा सकती है। मामले की पुष्टि एस.पी. संजीव गांधी ने की है।