परिजनों ने मोबाइल लेने से किया इंकार तो 16 वर्षीय छात्र ने ‌उठा लिया ये खौफनाक कदम

Thursday, Apr 08, 2021 - 09:07 PM (IST)

पांवटा साहिब (संजय): उपमंडल पांवटा साहिब के देवीनगर में एक 16 साल के छात्र ने मोबाइल न मिलने के कारण पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। परिजनों ने छात्र को गंभीर अवस्था में तुरंत सिविल अस्पताल में पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में उसे मैडीकल कॉलेज नाहन के लिए रैफर किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के देवीनगर में एक 16 साल के छात्र की स्कूल में परीक्षाएं चली हुई थीं, जिसके लिए वीरवार को छात्र ने अपने परिजनों से मोबाइल की मांग की।

जब परिजनों ने मोबाइल लेने से इंकार किया तो छात्र गुस्से में आकर अपने कमरे में गया और दुपट्टा लेकर पंखे से लटक गया। कुछ समय के बाद परिजनों ने युवक के कमरे में देखा तो छात्र पंखे से लटका हुआ था। इसके बाद परिजनों ने तुरंत उसे पंखे से नीचे उतारा और सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज नाहन रैफर कर दिया। उधर, सिविल अस्पताल पांवटा साहिब के चिकित्सक राजीव चौहान ने बताया कि एक छात्र ने फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है, जिसको प्राथमिक उपचार के बाद मैडीकल कॉलेज नाहन रैफर किया गया है।

Content Writer

Vijay