दीवाली पर राशन डिपुओं में प्रति व्यक्ति इतने ग्राम ज्यादा मिलेगी चीनी, पढ़ें खबर

Tuesday, Oct 23, 2018 - 08:06 PM (IST)

शिमला: जयराम सरकार नवम्बर माह में राशन डिपुओं में अतिरिक्त चीनी प्रदान करेगी। सरकार ने दीवाली को देखते हुए प्रति व्यक्ति 100 ग्राम ज्यादा चीनी देने का फैसला लिया है। जिस परिवार के राशनकार्ड में 5 सदस्य हैं, उन्हें 500 ग्राम चीनी अतिरिक्त दी जाएगी। प्रदेश में प्रति व्यक्ति 500 ग्राम चीनी प्रतिमाह दी जा रही है, ऐसे में नवम्बर माह में 600 ग्राम चीनी दी जाएगी। दिसम्बर माह में 500 ग्राम चीनी ही प्रति व्यक्ति दी जाएगी। सरकार ने इसे लेकर खाद्य आपूर्ति विभाग को निर्देश दे दिए हैं। प्रदेश में 18 लाख से ज्यादा राशनकार्ड धारक हैं। इसे देखते हुए सरकार ने चीनी के सप्लायरों को समय पर चीनी का कोटा गोदामों तक पहुंचाने को बोल दिया है।

राजस्थान और मध्यप्रदेश में दालों के सैंपल रिजैक्ट
वहीं खाद्य आपूर्ति विभाग की एक टीम दालों के सैंपल जांचने के लिए राजस्थान और मध्यप्रदेश गई थी। बताया जा रहा है किजो दाले सप्लायरों ने दिखाई हंै, वे हिमाचल सरकार के तय मापदंडों पर खरा नहीं उतर रहीं। इसे देखते हुए सरकार ने सप्लायरों को बढिय़ा किस्म की दाले मुहैया करवाने को बोला है। डिपुओं में प्रदेशवासियों को मलका, रौंगी, दाल चना, मसर व राजमाह दिए जा रहे हैं। आगामी माह के लिए इनकी खरीद से पहले विभाग की टीम इनके सैंपल जांचने बाहरी राज्यों को गई थी। इन दालों को विभाग ने रिजैक्ट किया है।

Vijay