शिमला ग्रामीण के डिपुओं में 2 माह बाद भी नहीं पहुंची चीनी, नवंबर माह में आया था अक्तूबर का कोटा

Thursday, Dec 12, 2019 - 01:42 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): शिमला ग्रामीण के डिपुओं में चीनी का कोटा समय पर नहीं पहुंच रहा है जबकि दूसरी ओर शिमला शहर के डिपुओं में उपभोक्ताओं को अन्य राशन के साथ चीनी मिल रही है। उपभोक्ताओं के अनुसार शिमला ग्रामीण के डिपुओं में दो माह से चीनी नहीं मिली है। नवम्बर माह में भी उन उपभोक्ताओं को चीनी का कोटा मिला था, जिन उपभोक्ताओं को अक्तूबर माह में चीनी नहीं मिली थी। ऐसे में नवंबर व दिसम्बर माह की चीनी नहीं मिली है।

 शिमला ग्रामीण में नगर निगम के कुछ वार्ड भी शामिल हैं जहां पर भी चीनी का कोटा नहीं मिला है। जानकारी के अनुसार शिमला ग्रामीण के डिपो का गोदाम भी अलग है और अन्य गोदामों की तुलना इस गोदाम में राशन समय पर नहीं पहुंचता है, ऐसे में डिपो संचालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है और एक-एक खाद्य पदार्थ को लेकर चक्कर काटने पड़ते हैं। हालांकि शिमला ग्रामीण के अधिकतर डिपुओं में चीनी के अलावा अन्य सभी खाद्य पदार्थ पहुंच गए हैं, लेकिन चीनी का इंतजार कर रहे हैं।

Edited By

Simpy Khanna