होली उत्सव के मौके पर सजी सूफियाना महफिल, हंसराज हंस ने बाधा समां

Saturday, Mar 03, 2018 - 01:45 PM (IST)

सुजानपुर: सुजानपुर ​राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव सुजानपुर में अंतिम सांस्कृतिक संध्या में सूफी गायक हंसराज हंस ने सूफी गानों से समां बाधा। इस अवसर पर अंतिम संध्या के अवसर पर बतौर मुख्यातिथि पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने शिरकत की। इतना ही नहीं इस मौके पर सांसद अनुराग ठाकुर ने भी शिरकत की। मुख्य अतिथि वीरेंद्र कंवर ने अंतिम संध्या पर दीप प्रज्जलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उपायुक्त राकेश प्रजापति ने वीरेन्द्र कंवर और सांसद अनुराग ठाकुर कोशाल,  टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सांस्कृतिक संध्या के दौरान हसंराज हसं ने ये जो सीली सीली आंदी हवा, टोटे टोटे हो गया, गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। हंसराज हंस के गानों पर मंत्री वीरेन्द्रकंवर, सांसद अनुराग ठाकुर, विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने जमकर डांस किया।

पहलवानों ने अपने करतब दिखाएं
मेले के दौरान शाम के समय कुश्ती दंगल का भी आयोजन किया गया। जिसमें पहलवानों ने अपने करतब दिखाएं। विजेता पहलवानों को गुरज व नगद इनाम देकर पुरस्कृत किया गया। पंजाब के सुखा पहनवान और काला पहलवान के बीच हुए मुकाबला हुआ जिसमें सुक्खा ने जीती माली जिसमे 18 हजार रूपये का इनाम मिला और दूसरे नंबर पर रहने वाले काला पहलवान को पन्द्रह हजार की माली दी गई।