सूफी गायक सतिंदर सरताज के गानों पर झूमे लोग, उठाया भरपूर आनंद (Watch Video)

Wednesday, Mar 28, 2018 - 02:33 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या पंजाबी सूफी गायक सतिंदर सरताज के नाम रही। सरताज ने अपने सूफी अंदाज में एक के बाद एक पंजाबी धमाकेदार गाने पेश किए और पंडाल में बैठी जनता को झूमने पर विवश कर दिया। अंतिम संध्या का आगाज सूरज मणि शहनाई वादन से किया गया। अंतिम सध्या में स्थानीय विधायक राकेश जम्वाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। 


मेला समिति के अध्यक्ष एवं उपमंडलाधिकारी सुंदरनगर राहुल चौहान ने मुख्य अतिथि विधायक राकेश जम्वाल व सूफी गायक सतिंद्र सरताज को भी हिमाचली शॉल टोपी व समृति चिन्ह भेंट करके समानित किया गया। तदोपरांत अमरजीत, सुर संगम कला रंगमंच सुंदरनगर, रिया, ताराचंद, अजीत एंड सैफ खान, रिंकू यूजिकल ग्रुप हराबाग, दीपक यूजिक ग्रुप सोलन, गीता सं यान, प्रकाश, गौरव, गरिमा, शाइनिंग स्टार डांस एकेडमी, विवेक यूजिकल ग्रुप, नीरज शर्मा, बोधराज, शैलजा शर्मा, दीपक, रतन, गीता यूजिकल ग्रुप करसोग, जयंती भारद्वाज, फिट ऑफ़ फायर डांस एकेडमी सुंदरनगर, शिव शक्ति महिला मंडल, आशीष शर्मा, अंकित कश्यप, राजेंद्र कुमार, राज ठाकुर, भारत, टेकचंद, प्रिया यूजिकल ग्रुप एंड पार्टी, सतीश कश्यप कत्थक डांसर, सुकेत साहित्य एवं संस्कृति परिषद, पवन, जीत कश्यप, अमर सिंह चौहान लोकल कलाकार, संजय संधू समेत अन्य कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम में समा बांधा और लोगों का जमकर मनोरंजन किया। 


लोगों ने अंतिम संध्या का भरपूर लुत्फ उठाया और झूम नाच के जवाहर पार्क में रंग जमाया। इस अवसर पर तहसीलदार सुंदरनगर उमेश शर्मा, थानेदार गुरबचन सिंह, उपपुलिस अधीक्षक तरणजीत सिंह, नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी अशोक शर्मा, प्रधान पूनम शर्मा, उपप्रधान दीपक सेन, संजीव शास्त्री, रक्षा, पुष्पा, नीलम पटियाल समेत भारतीय जनता पार्टी के अन्य पदाधिकारी और विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे।  

Punjab Kesari