सुसाइड नोट में छलका दर्द, ससुराल वालों और पुलिस से तंग आकर की थी आत्महत्या

Sunday, Jul 30, 2017 - 11:06 AM (IST)

नालागढ़ (सोलन): सोलन जिले के बरोटीवाला थाना क्षेत्र में पुलिस और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर एक व्यक्ति (38) द्वारा आत्महत्या करने की घटना के बाद पुलिस को तीन पन्नों का सुसाइड नोट बरामद हुआ है। इस नोट में मृतक वीरेंद्र सिंह ने ससुराल वालों और पुलिस पर प्रताड़ना को आत्महत्या की वजह बताया है। मृतक ने प्राथमिकी दर्ज करने के एवज में पुलिस द्वारा रिश्वत मांगने की बात भी लिखी है। उसके परिजनों ने उसके ससुराल पक्ष के खिलाफ आत्महत्या को मजबूर करने का मामला दर्ज करवाया है। मृतक के रिश्तेदारों ने बताया कि वीरेंद्र जो कि अपनी पत्नी व बच्चों सहित मंधाला में रहता था।



यह थी मौत की वजह
22 जुलाई को उसकी पत्नी घर से बिना बताए कहीं चली गई। वह एफआईआर करवाने पुलिस थाना बरोटीवाला में गया था। वहां पर तैनात हवलदार ने उसको जलील किया और रिश्वत की मांग की। आरोप है कि वीरेंद्र के ससुराल वाले मीना, अशोक कुमार, अश्वनी कुमार आदि उससे गाली-गलौच, मारपीट और तंग करते थे। इस सब से परेशान होकर उसने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठा लिया। डीएसपी नालागढ़ साहिल अरोड़ा ने कहा कि अमीर चंद पुत्र धनु राम निवासी गांव मंधाला तहसील बद्दी जिला सोलन की शिकायत पर वीरेंद्र के ससुराल वाले मीना, अशोक कुमार, अश्वनी कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले में बरामद सुसाइड नोट की भी जांच कर रही है।