सी.यू. मामले में सुधीर शर्मा ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र

Saturday, Sep 04, 2021 - 01:17 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : सी.यू. मामले में धर्मशाला के हितों की अनदेखी पर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से सुधीर शर्मा ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री से पूछा है कि यदि धर्मशाला की भूमि सी.यू. निर्माण हेतू उपयुक्त नहीं थी तो यहां शिलान्यास क्यों करवाया गया। उन्होंने कहा कि यदि जदरांगल में चिन्हित भूमि में से 24 हेक्टेयर भूमि उपयुक्त पाई गई है तो फिर किस राजनीतिक दबाव में इस भूमि को सहीं नहीं बताया जा रहा है। सुधीर ने कहा है कि धर्मशाला में विधानसभा भवन सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यालय हैं तो फिर सी.यू. का निर्माण यहां क्यों नहीं किया जा सकता।

धर्मेंद्र प्रधान को लिखे पत्र में सुधीर शर्मा ने कहा है कि यदि धर्मशाला भूकंप संभावित जोन के अंतर्गत आने वाला संवेदनशील क्षेत्र है तो क्या सरकार ने यहां के लोगों के लिए ऐसा कोई अलर्ट जारी किया है जिसके अंतर्गत यहां बहुमंजिला इमारतें एवं भवन न बनाए जा सकें। क्या सरकार यहां के लोगों को दूर ले जाकर उनके लिए अन्य स्थायी प्रबंध करने पर विचार कर रही है। धर्मशाला में तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा का निवास है। निर्वासित सरकार मुख्यालय है, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम सहित विधानसभा भवन और अन्य महत्वपूर्ण कार्यालय हैं तो फिर केंद्रीय विश्वविद्यालय का निर्माण धर्मशाला में क्यों नहीं हो सकता। सुधीर शर्मा ने लिखा है कि जनता में यह भ्रांति है कि यह राजनीतिक दबाव में लिया गया फैसला है, जिसे तत्काल प्रभाव से निरस्त करना चाहिए। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया है कि पूरे मामले में गंभीरता से विचार कर जनहित में फैसला लें।
 

Content Writer

prashant sharma