मकान में अचानक हुआ जोरदार धमाका, एक गंभीर घायल

Tuesday, Apr 03, 2018 - 11:38 PM (IST)

रिवालसर: रिवालसर में एक मकान में अचानक विस्फोट होने से एक व्यक्ति इसकी चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अचेत अवस्था में रिवालसर सी.एच.सी. में उपचार के लिए लाया गया। हादसा नगर पंचायत के वार्ड नं.-7 में गुरु गोबिंद सिंह गुरुद्वारा के पास एक रिहायशी मकान में हुआ है। घायल की पहचान लाहौल-स्पीति के काजा के छेतन नेगी के रूप में हुई है। मकान में विस्फोट इतना तीव्र था कि मकान के 6 कमरों की खिड़कियां, दरवाजे व घरेलू सामान के अलावा विद्युत उपकरणों के परखचे उड़ गए। किराये के मकान में रहने वाले नेगी के कमरे का सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया। धमाका सुनने के बाद आस-पड़ोस के लोग एक दम इकट्ठा हुए, जिन्होंने छेतन नेगी को बेहोशी की हालत में कमरे से बाहर निकाला। 


पुलिस विस्फोट के कारणों की जांच में जुटी
मकान में विस्फोट की खबर रिवालसर पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छेतन नेगी को रिवालसर अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे क्षेत्रीय अस्पताल मंडी रैफर कर दिया गया है। रिवालसर पुलिस चौकी के अन्वेषणाधिकारी विनोद कुमार अपनी टीम के साथ विस्फोट के कारणों की जांच में जुटे हैं। विस्फोट से मकान में दरारें आ गई हैं। विस्फोट के सही कारणों का पता पुलिस जांच के बाद ही चल पाएगा। स्थानीय लोगों के द्वारा इस घटना का कारण सिलैंडर गैस का रिसाव बताया जा रहा जोकि विस्फोट का कारण भी हो सकता है।

Vijay