रैस्टोरैंट में अचानक दहक उठे गैस सिलैंडर, ऐसे टला बड़ा हादसा

Wednesday, Aug 23, 2017 - 01:32 AM (IST)

शिमला: उपनगर संजौली चौक के पास एक रैस्टोरैंट में अचानक ही 3 सिलैंडरों में आग लग गई जिस कारण आग की चपेट में आने से एक रैस्टोरैंट का कर्मचारी झुलस गया है। यह घटना दिन के समय 2 बजे के करीब सामने आई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक होटल में कुल 19 सिलैंडर रखे गए थे जिसमें से 3 सिलैंडरों में आग लग गई, जिस पर लोगों ने इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी और दमकल विभाग के कर्मचारी उसी समय मौके पर पहुंचे और बहुत बड़ा हादसा होने से बचा लिया। अगर दमकल विभाग के कर्मचारी आग पर काबू न पाते तो संजौली के पूरे बाजार को भी जलने का खतरा बन गया था। इस दौरान दमकल विभाग के 16 कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे, वहीं पुलिस के जवानों ने भी भरपूर सहयोग दिया। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर में यह आग कैसे लगी। जो कर्मचारी झुलसा है उसके हाथ व शरीर में चोटें आई हैं। उक्त मामले में फिलहाल पुलिस भी जांच कर रही है। 

सिलैंडर की सुरक्षा के लिए बिछा रखी थी पाइप लाइन
यह बिल्डिंग यशवंत छाजटा की है और हीरा लाल नामक व्यक्ति इसमें रैस्टोरैंट चला रहा है। यह हादसा इसलिए भी होने से बचा क्योंकि रैस्टोरैंट के मालिक ने पहले से ही सिलैंडर की सुरक्षा के लिए पाइप लाइन बिछाई थी। 16 सिलैंडर रखने के लिए पाइप लाइन बिछाना जरूरी है, वरना 3 सिलैंडर से ज्यादा सिलैंडर भी नहीं रख सकते हैं लेकिन यहां पर मालिक ने अलग से सिलैंडर के लिए कमरा तैयार किया है और उसमें पूरे इंतजाम किए हुए हैं, ऐसे में बहुत बड़ा हादसा होने से बच गया। आग की घटना का पता चलते ही शिमला के विधायक सुरेश भारद्वाज भी मौके पर पहुंच गए थे।