हिमाचल में ऐसे घुस आए पर्यटक, पुलिस को वापस भेजने के लिए करनी पड़ी मशक्कत

punjabkesari.in Friday, Mar 20, 2020 - 04:53 PM (IST)

देहरा : कोरोना वायरस के चलते हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों के आगमन पर रोक लगाई गई है। गुरूवार शाम को ही इस संबंध में सरकार की ओर से आदेश पारित किया गया है। हिमाचल में आने वाले प्रत्येक लोगों की जांच की जा रही है। ऐसे में पर्यटकों से भरी दो बस चोरी छिपे हिमाचल में प्रवेश कर गई। पुलिस को जैसे ही इस बस के बारे में पता चला तो उन्होंने बस को देहरी में रोक लिया। हरियाणा नंबर की इन बसों में पर्यटक भरे हुए थे, जिनमें कुछ विदेशी भी थे। 
PunjabKesari
बसों के यात्रियों को वापस भेजने की तैयारी चल ही रही थी कि अचानक करीब आधा दर्जन विदेशी भाग कर व्यास नदी के नजदीक एक होटल में जा घुसे। हैरानी इस बात की है कि ये पर्यटक वापस जाने को भी तैयार नहीं थे। कुछ विदेशी यात्री तो पुलिस की जांच को धत्ता बताते हुए वापस न जाने की जिद्द पर अड़े रहे। आखिरकार हिमाचल से इन यात्रियों को वापस भेजने के लिए महिला पुलिस बुलानी पड़ी तब कही जा कर इन पर्यटकों को वापस भेजा गया। एसएचओ देहरा अश्वनी कुमार ने कहा कि देहरा पहुंची इस बसों को वापस भेजा जा रहा है, बसों में कुछ विदेश पर्यटक भी थे। हैरानी इस बात की है कि ये बसें बिना नाके को पार किए देहरा तक कैसे पहुंच गई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News