बंदरों के ऐसे आतंक से शहरवासी दुखी, बड़ा खतरा

Monday, Feb 27, 2017 - 10:47 AM (IST)

तेलका : विकास खंड सलूणी की 6 पंचायतों के कई गांवों में बंदरों ने काफी उत्पात मचा रखा है। जानकारी के अनुसार सलूणी की द्रेकड़ी, सेरी, करवाल, सालवां, बाड़का व भजोत्रा पंचायतों के कई गांवों में बंदरों ने अपने अड्डे जमा रखे हैं। कुछ बंदर काफी उत्पाती हो गए हैं जो लोगों के घरों में घुसकर खाना व अनाज नष्ट करने लगे हैं। लोगों का अधिकतर समय अपनी जमीनों से बंदरों को खदेड़ने में ही लग जाता है फिर भी बंदर बार-बार लौटकर लोगों की जमीनों में आतंक मचा रहे हैं। बंदरों के डर से लोग छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल अकेले भेजने से गुरेज कर रहे हैं।

बंदर कर रहे फसल बर्बाद
लोगों जगत राम, सुरेंद्र कुमार, चैन लाल, राजीव कुमार, हेमराज, नरेंद्र कुमार, देवी दत्त, चिकनू राम, होशियारा राम, सगतो राम, आशिक अली, परवेज खान, नीतो देवी, मालती देवी, रेसो देवी व राणो देवी आदि का कहना है कि वे सरसों व गेहूं की बिजाई के समय मौसम की मार से फसल नहीं बीज पाए थे और जिन्होंने बीजी थी उस पर बंदर हमला करके उसे तबाह कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि चुनाव के समय सरकार को बंदरों से निजात दिलाने की बात याद आती है परंतु सत्ता में आने के बाद इस समस्या पर कोई सरकार गौर नहीं करती। लोगों ने विभाग व सरकार से पुन: आग्रह किया है कि बंदरों को पकड़वा कर कहीं बाहर छोड़ा जाए ताकि उनकी फसल बच सके।