हिमाचल की पहाडिय़ों में महिला ट्रैकर को ऐसे मिली दर्दनाक मौत

Friday, Aug 18, 2017 - 07:54 PM (IST)

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के अंतर्गत आते पिन पार्वती ट्रैकिंग रूट पर एक महिला ट्रैकर की मौत होने का समाचार है। महिला ट्रैकर अपनी सात सदस्यीय टीम के साथ पिन पार्वती ट्रैकिंग रूट होते हुए काजा के लिए निकली थी। इस दौरान खीरगंगा से करीब 3 दिन की ट्रैकिंग करने के बाद ठाकुर कुआं के समीप उक्त महिला ट्रैकर की अचानक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बैंगलौर निवासी वाणी मरडी (35) अपनी सात सदस्यीय ट्रैकर टीम के साथ 12 अगस्त को मनाली से ट्रैकिंग पर निकली थी। इस सात सदस्यीय टीम के अलावा पोटर और गाइड को मिलाकर इस दल में 24 लोग शामिल थे जो खीरगंगा ट्रैकिंग रूट पर ठाकुर कुआं से आगे निकल चुके थे।

तबीयत खराब होने के कुछ देर बार तोड़ा दम
इस दौरान अचानक उक्त महिला की तबीयत खराब हो गई और कुछ देर बार उसने दम तोड़ दिया। उसके बाद टीम ने पुलिस को इसकी जानकारी दी और पोटर और गाइडों ने महिला ट्रैकर के शव को मणिकर्ण पहुंचाया। मामले की जांच कर रहे ए.एस.आई. बृजभूषण के अनुसाार पुलिस ने महिला ट्रैकर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि महिला के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। उनके कुल्लू पहुंचते ही शव उन्हें सौंप दिया जाएगा।