घर में छिपा रखी थी नशे की इतनी बड़ी खेप, छापामारी में हुआ खुलासा

Tuesday, Aug 29, 2017 - 05:53 PM (IST)

ऊना/टाहलीवाल: ऊना जिला के अलग-अलग हिस्सों से पकड़ी जा रही अवैध शराब से पता चलता है कि पुलिस ने यहां से नशा माफिया को मिटाने के लिए कमर कस ली है। थाना सदर की पुलिस टीम ने बहडाला स्थित एक रिहायशी घर से छापामारी के दौरान 40 पेटियां शराब की पकड़ीं। ए.एस.आई. गुरदीप सिंह और हैड कांस्टेबल पुनीत कुमार पर आधारित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बहडाला में छापामारी की। इस दौरान आरोपी रोहित निवासी बहडाला के घर से 40 पेटियां शराब की बरामद हुईं। पुलिस ने शराब को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। ए.एस.पी. मदन लाल कौशल ने बताया कि पुलिस नशे के खिलाफ आगामी दिनों में इसे और भी तेज किया जाएगा।

खोखे से 48 बोतलें देसी शराब पकड़ी
उधर, औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल में एक खोखे से पुलिस ने 48 बोतलें देसी शराब की पकड़ी। जानकारी के अनुसार सोमवार रात को औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल के मुख्य चौक पर गुप्त सूचना के आधार पर जब एक खोखे पर छापेमारी की गई तो वहां से 2 पेटियां खुशबू शराब पंजाब मार्का व 2 पेटियां रसभरी शराब पंजाब मार्का की पकड़ी गईं। पुलिस ने शराब बेचने वाले मिनी ठेका मालिक भाग सिंह निवासी नंगलकला को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस बारे में डी.एस.पी. हरोली अजय राणा ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।