कांग्रेस राज में अस्पतालों और स्कूलों का हो रहा एेसा हाल, पढ़ें क्या?

Friday, Aug 11, 2017 - 02:13 PM (IST)

बिलासपुर : सरकारी विभाग कांग्रेस कार्यालय बनकर रह गए हैं। सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार का बोलबाला इतना ज्यादा बढ़ गया है कि बिना पैसे कोई भी काम नहीं हो पा रहा है। यह बात भाजपा नेता एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रम शर्मा ने जारी बयान में कही। विक्रम शर्मा ने कहा कि विभागों में बैठे हुए अधिकारी कांग्रेस के कथित एजैंट बने हुए हैं। भाजपा सरकार बनने पर सरकारी विभागों में हुए घपलों की जांच की जाएगी। घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के अस्पतालों ने खंडहर का रूप धारण कर लिया है। सारे स्वास्थ्य संस्थान रैफरल अस्पताल बनकर रह गए हैं। किसी भी तरह का इलाज इन अस्पतालों में नहीं मिल रहा है। विक्रम शर्मा ने कहा की पेयजल की इतनी किल्लत हो गई है कि कई गांवों में महीने तक पानी नहीं आ रहा है। कांग्रेस सरकार के नुमाइंदे कुंभकर्णी की नींद सोए हैं । उनको लोगों की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है और वह खुद को और अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने  में लगे हैं। सरकारी  विभागों की हालत यह है की पटवारघरों में पटवारी नहीं मिलते और स्कूलों में टीचर नहीं है तथा अस्पतालों में डाक्टर नहीं।