ZH धर्मशाला में कोरोना पॉजिटिव 2 महिलाओं का सफल प्रसव, बच्चों की रिपोर्ट नैगेटिव

Friday, Sep 25, 2020 - 08:48 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): जिला ऊना की 2 कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं ने जोनल अस्पताल धर्मशाला में 2 स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया। दोनों महिलाओं को हालांकि सजेरियन के लिए ऊना से जोनल अस्पताल धर्मशाला रेफर किया गया थाए लेकिन दोनों की डिलीवरी नॉर्मल हुई तथा दोनों ही महिलाओं ने बेटों को जन्म दिया है। दोनों ही बच्चे स्वस्थ हैं। दोनों महिलाओं को 23 सितम्बर को जिला ऊना से सजेरियन डिलीवरी के लिए जोनल अस्पताल धर्मशाला रेफर किया गया था लेकिन शुक्रवार को दोनों ही महिलाओं का नॉर्मल प्रसव सफ ल रहा। गौरतलब है कि इससे पहले भी जोनल अस्पताल धर्मशाला में कोरोना संक्रमित महिलाओं का सफल प्रसव करवाया जा चुका है। जोनल अस्पताल के एसएमओ डा. अजय दत्ता के मुताबिक इससे पहले भी धर्मशाला अस्पताल में कोरोना मरीज महिलाओं का सफ ल प्रसव करवाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि ऊना की 2 महिलाओं की नॉर्मल डिलीवरी हुई है। दोनों ही महिलाओं ने बेटों को जन्म दिया है तथा जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

Jinesh Kumar