कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला की धर्मशाला में सफल प्रसव

Friday, Sep 18, 2020 - 12:49 PM (IST)

धर्मशाला (तनुज) : जोनल अस्पताल धर्मशाला में कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला का सफल प्रसव करवाया गया। महिला ने धर्मशाला अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया। बुधवार की रात एक गर्भवती महिला जो कि पालमपुर तहसील से संबंधित हैं, उन्हें रात 9 बजे टांडा मेडिकल कालेज से धर्मशाला अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। इस महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव थी। महिला की हालत को देखते हुए उनके प्रसव करवाने के लिए टीएमसी के चिकित्सकों ने धर्मशाला अस्पताल की मेडिकल टीम से बात की, जिस पर धर्मशाला अस्पताल की गायनी विभाग की टीम ने गर्भवती महिला का सफल सिजेरियन किया। इसमें मां और बच्चा पूर्णतया स्वस्थ हैं।

कोरोना पॉजिटिव महिला का सफल सिजेरियन करवाने वाली गायनी विभाग की टीम में डॉ. विवेक चौधरी, डॉ. स्वाति साहा, डॉ. पंकज शर्मा, अनूप, अनुबाला, तनुजा, दीक्षा, अनिल कुमार व पिंकी देवी ने पूर्ण सहयोग दिया। जोनल अस्पताल धर्मशाला के एसएमओ डॉ. अजय दत्ता ने बताया कि महिला को पहले टांडा ले जाया गया था। टांडा के चिकित्सक ने वहां पर उस समय प्रसव करवाने की सुविधा न होने पर टांडा मेडिकल कालेज से महिला को धर्मशाला शिफ्ट किया गया। इस सबंध में गायनी विभाग धर्मशाला की टीम से बात की गई और महिला का सफल सिजेरियन किया गया। उन्होंने बताया कि 2-3 दिन बाद बच्चे का भी टेस्ट करवाया जाएगा। गौरतलब है कि धर्मशाला अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव गर्भवती की सिजेरियन का यह दूसरा मामला है, इससे पहले भी एक महिला का यहां पर सफल सिजेरियन करवाया जा चुका है।
 

prashant sharma