एक बार फिर 108 में गूंजीं किलकारियां, महिला ने स्वस्थ बच्चे को दिया जन्म

Thursday, Jun 27, 2019 - 03:39 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में 108 एम्बुलैंस सेवा गर्भवती महिलाओं के लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं हो रही है। इसका ताजा उदाहरण सैंज घाटी के गोही गांव में देखने को मिला। जानकारी के अनुसार गोही गांव की गर्भवती जावित्री देवी (22 )को जब अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो परिवार के सदस्य ने तुरंन्त 108 को कॉल कर एम्बुलैंस को बुलाया। सूचना मिलते ही सैंज की 108 एम्बुलैंस गोही गांव पहुंच गई और महिला को लेकर कुल्लू अस्पताल के लिए रवाना हो गई।

बनला के पास एम्बुलैंस में करवाया सफल प्रसव

अस्पताल ले जाते समय महिला की तबीयत और खराब होने लगी। महिला की हालत देख एम्बुलैंस में तैनात एमरजैंसी मैडीकल टैक्नीशियन दिने राम और पायलट मनी राम ने बनला के पास एम्बुलैंस रोककर महिला का एम्बुलैंस के अंदर ही सफल प्रसव करवाया। महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा को नगवाईं अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां पर जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। 108 के प्रभारी मुश्ताक ने इस बात की पुष्टि की है।

Vijay