काबिलेतारीफ : EMT नेहा ने अस्पताल से 200 मीटर दूर एंबुलेंस में करवाई सफल डिलीवरी

Thursday, May 07, 2020 - 04:26 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 108 एंबुलेंस सेवा वरदान बन चुकी है। कठिन व भूगौलिक परिस्थितयों के बावजूद भी ग्रामीण लोगों को अब अस्पताल पहुंचने में कोई भी परेशानी नहीं उठानी पड़ती। बुधवार को सैंज घाटी के गांव देहुरी की मिनाक्षी को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई। महिला की हालत देख महिला के परिजनों ने इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी। सूचना मिलते ही सैंज से108 एंबुलेंस देहुरी गांव पहुंच गई और महिला को लेकर अस्पताल के लिए रवाना हो गई। महिला को सैंज अस्पताल लाया गया लेकिन खराब तबीयत को देखते हुए महिला को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के लिए रैफर कर दिया गया।

इसके बाद सैंज से महिला को लेकर 108 एंबुलेंस कुल्लू रवाना हुई। जब एंबुलेंस क्षेत्रीय अस्पताल से करीब 200 मीटर दूर कॉलेज गेट के पास पहुंची तो महिला की प्रसव पीड़ा और ज्यादा बढ़ गई। महिला की हालत देख 108 एंबुलेंस में तैनात ईएमटी नेहा ने एंबुलेंस के अंदर ही महिला का सफल प्रसव करवाया। महिला ने एक स्वास्थ बच्चे को जन्म दिया। प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा को कुल्लू अस्पताल में दाखिल करवा दिया, जहां वे दोनों स्वस्थ हैं।

Vijay