आबकारी विभाग के हाथ लगी सफलता, स्टोर पर छापा मार पकड़ा शराब का जखीरा

Saturday, Apr 13, 2019 - 12:56 PM (IST)

चंबा(विनोद): चंबा में अवैध शराब का धंधा फल फूल रहा है जिस वजह से प्रदेश सरकार को हर वर्ष करोड़ों रुपए का चूना लग रहा है तो वहीं शराब पीने वाले शौकीनों को पूरे पैसे देने के बावजूद नकली शराब मिल रही है। जिसके चलते शुक्रवार की रात को विवाह की महिला निरीक्षक रश्मि की अगुवाई में आबकारी विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 80 देसी पेटी अवैध शराब की पकड़ी है। बता दें कि विभाग ने ककीरा क्षेत्र के जंदराह एक स्टोर पर छापा मारा और शराब को अपने कब्जे में लिया।

इतना ही नहीं उन्होंने स्टोर मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे मौके पर ही गिरफ्तार करके जमानत पर रिहा किया है। अवैध शराब के खिलाफ जिला पुलिस ने भी विशेष अभियान छेड़ रखा है लेकिन आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा इतने बड़े स्तर पर अवैध शराब पकड़ने से यह बात साफ हो गई है जिला चंबा में अवैध शराब का कारोबार अपनी जड़े मजबूत कर रहा है। विभाग के महिला अधिकारी का कहना है कि आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर विभागीय जांच प्रक्रिया को अंजाम देने के पश्चात इस मामले को अदालत के समक्ष पेश करेगा।

 

kirti