पुलिस के हाथ लगी सफलता : HRTC की बस में सवार युवक चिट्टे के साथ गिरफ्तार

Thursday, Jan 23, 2020 - 10:58 AM (IST)

बिलासपुर : जिला पुलिस की ओर से मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत आज तड़के एक बड़ी सफलता हाथ लगी। मंडी जिला के सरकाघाट क्षेत्र के रहने वाले एक युवक को पुलिस ने चिट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के मुताबिक युवक दिल्ली से आ रही एचआरटीसी की बस में सवार था। जब पुलिस ने बस की तलाशी ली तो युवक पुलिस को देखकर घबरा गया। पुलिस ने शक के आधार पर उसकी तालाशी ली तो युवक से चिट्टे की खेप बरामद हुई। पुलिस ने युवक के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

एसपी साक्षी वर्मा ने बताया वीरवार सुबह को एसआईयू बिलासपुर की टीम में ने यह कामयाबी पाई है। टीम में हेड कांस्टेबल अनिल शर्मा, आरक्षी राजेश ठाकुर व आरक्षी मनीष ठाकुर ने आरटीओ बैरियर स्वारघाट एनएच 205 पर नाका लगाया था। सुबह 5:15 बजे नाकाबंदी के दौरान एचआरटीसी की बस नंबर एचपी 65 4184 रूट दिल्ली से मनाली की सीट नंबर 39 पर बैठे 25 वर्षीय विनोद कुमार निवासी मोरला डाकघर ब्रान्ग तहसील सरकाघाट जिला मंडी हिमाचल प्रदेश के कब्जे से 35.17 ग्राम हेरोइन बरामद की है। एनडीपीएस की धारा 21 के अंतर्गत थाना स्वारघाट जिला बिलासपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमे की जांच हेड कॉन्स्टेबल अनिल शर्मा कर रहे हैं।

Edited By

Simpy Khanna