इस जिले में शास्त्री शिक्षक की नौकरी के लिए पहुंचे इतनी अभ्यर्थी

punjabkesari.in Thursday, Feb 11, 2021 - 04:28 PM (IST)

मंडी (रजनीश) : जिला मंडी में शास्त्री शिक्षकों के 86 पदों को अनुबंध के आधार पर भरने के लिए काउंसलिंग का आयोजन किया गया। इस काउंसलिंग में प्रदेश भर से 368 अभ्यर्थियों ने भाग लेकर दस्तावेज जमा करवाएं। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक मंडी अमरनाथ राणा ने बताया कि काउंसलिंग कोविड-19 की एस.ओ.पी. को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई। उन्होंने बताया कि काउंसलिंग में सामान्य श्रेणी के 30 पदों के लिए 2006 बैच, सामान्य आर्थिक आधार पर कमजाेर वर्ग के 11 पदों के लिए 2007 बैच, सामान्य स्वतंत्रता सैनानियों के आश्रितों के 2 पदों अभ्यर्थी काउंसलिंग में उपस्थित हुए।
इसके अलावा अनुसूचित जाति के 17 पदों के लिए 2008 तक का बैच, अनूसूचित जाति आई.आर.डी.पी. श्रेणी के 3 पदों के लिए 2009 बैच, अनुसूचित जाति स्वतंत्रता सैनानियों के आश्रित के 1 पद के लिए, ओ.बी.सी. श्रेणी के 15 पदों के लिए 2015 बैच, ओ.बी.सी. आई.आर.डी.पी. के 3 पदों के लिए 2016 बैच, अनुसूचित जनजाति श्रेणी के 3 पदों के लिए और अनूसूचित जाति आई.आर.डी.पी. के 1 पदों को भरने के लिए काउंसलिंग की गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rajneesh Himalian

Recommended News

Related News