28 से पहले जमा करवाओ बंदूकें, नहीं तो रद्द होंगे लाइसेंस (Watch Video)

Wednesday, Sep 25, 2019 - 03:19 PM (IST)

नाहन (सतीश): सिरमौर जिला के पच्छाद में हो रहे उपचुनाव के चलते आचार संहिता लागू है। ऐसे में जिला के सभी लाइसेंस धारकों को अपनी बंदूकें पुलिस थानों में जमा करवानी होगी। नाहन में मीडिया से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि इस बाबत जहां जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देश जारी किए गए। वहीं पुलिस भी लोगों से अपील कर रही है कि 28 सितंबर से पहले सभी अपनी बंदूकें संबंधित थाना में जमा करवा लें। 

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भले ही चुनाव सिर्फ पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र में हो रहे हो मगर आचार संहिता पूरे जिला में लागू है। ऐसे में पूरे जिला के लाइसेंस धारकों को अपनी बंदूकें तय तिथि से पहले जमा करवानी होगी। बंदूकें जमा करवाने की सूरत में संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि सिरमौर जिला में करीब 8 हजार 400 बंदूक लाइसेंस धारक है।

Ekta